जब 55 हजार सैलरी लेने वाली अंग्रेजी टीचर ने जनवरी की स्पेलिंग को लिख डाला JUNGU,लोगों ने कह डाली यह बात..

Share

School Teacher Viral Video: कहते हैं माता – पिता के बाद जो बच्चे को सही मार्गदर्शन देता है वह है शिक्षक होता है. जो जीवन के सही – गलत के बारे में अवगत कराता है और छात्र का एक सुनहरा भविष्य बनाने में मदद करता है. लेकिन अगर छात्र के भविष्य ही गलत हाथों में हो तो क्या हो.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शिक्षिका को दिखाया जा रहा है. जो केवल नाम की ही शिक्षिका है पढ़ाई – लिखाई से उसका कोई नाता नहीं. ऐसा हम ही नहीं बल्कि आप भी देखकर यही कहेंगे.

जनवरी की स्पेलिंग नहीं लिख सकी टीचर

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक सरकारी अंग्रेजी की टीचर की अग्रेंजी क्या कमाल की है. यह मामला जब का है जब स्कूल में इंस्पेक्शन का महीना चल रहा था. जब 55 हजार रुपये सैलरी लेने वाली सरकारी अंग्रेजी टीचर से जनवरी की स्पेलिंग लिखने को कहा गया तो उसकी सिट्टी – बिट्टी गुल हो गई और 20 साल का उसका अनुभव धरा का धरा रह गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब शिक्षिका से जनवरी की स्पेलिंग लिखने को कहा गया तो उसने ब्लैक बोर्ड पर JUNGU लिख डाला. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग काफी मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं.

लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज के समय में जहां पढ़े – लिखे लोगों को नौकरी नहीं मिल रही वहीं इस तरह के शिक्षक बच्चों का भविष्य अंधकार की तरफ धकेल रहे हैं. वहीं कई लोगों ने कॉमेंट में बच्चों के भविष्य की चिंता जताते हुए कहा जब टीचर ही ऐसी है कैसे बनेंगा भविष्य?

यह भी पढ़ें: Viral News: ‘खाना नहीं आग पर सिलेंडर को गर्म कर रहा शख्स’, वीडियो हो रहा वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *