व्हाट्सएप का नया फीचर लॉन्च, अब आया इंस्टेंट वीडियो मैसेज फीचर

मेटा ने एक नया व्हाट्सएप फीचर लॉन्च किया है जो यूजर्स को अपने चैट में शॉर्ट वीडियो मैसेज भेजने और रिसीव करने की अनुमति देता है. इससे मैसेजिंग करने के एक्सपीरियंस में और अधिक इमोशन्स और व्यक्तित्व जुड़ जाता है।
इंस्टेंट वीडियो मैसेज ऑडियो मैसेजेस की तरह ही होगा बस इसमें वीडियो जोड़ दिया गया है. इसकी रिकॉर्डिंग प्रोसेस भी ऑडियो मैसेज के समान ही होगी, यूजर्स वीडियो मोड पर स्विच करने और अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ 60 सेकंड तक का वीडियो साझा करने के लिए टेक्स्ट फ़ील्ड के दाईं ओर आइकन पर टैप कर सकते हैं।
वे वीडियो को लॉक करने और हैंड्स-फ़्री रिकॉर्ड करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप भी कर सकते हैं, इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स सीधे चैट में छोटे और प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं. नियमित वीडियो से अलग दिखने के लिए, वीडियो मैसेज चैट में गोलाकार रूप में दिखाई देते हैं।
व्हाट्सऐप चैट में वीडियो मैसेज ओपन किए जाने पर वह अपने आप म्यूट होकर चलने लगेगा और वीडियो पर टैप करने से साउंड आ जाएंगे. इस फीचर के लिए यूजर्स के पास एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा भी होगी. मेटा का कहना है कि इंस्टेंट वीडियो मैसेज दोस्तों और परिवार के साथ पलों को साझा करने का एक मजेदार और सुविधाजनक तरीका है।