WhatsApp ने पेश किये कई नए फीचर्स, Android और iOS यूजर्स की परेशानी ख़त्म

Share

वॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए कई नए फीचर्स को अनाउंस किया। बता दें वाट्सऐप पर बहुत जल्द यूजर्स आईक्लाउड के बिना चैट को एक आईफोन से दूसरे आईफोन में ट्रांसफर कर पाएंगे। वॉट्सऐप के नए फीचर की मदद से यूजर्स अंजान कॉलर्स की कॉल को साइलेंट कर पाएंगे। वॉट्सऐप अपने ऐप के लिए एक नए इंटरफेस का टेस्टिंग कर रहा है जो अभी सिर्फ आईफोन में मिलता है। आने वाले कुछ हफ्ते में इन फीचर्स को आम यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

ऐसे करें वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर

  • यूजर को सबसे पहले अपने नए iPhone में WhatsApp डाउनलोड करना होगा और इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद ऐप में अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें।
  • फिर नए डिवाइस के QR Code पर जाएं और पुराने फोन में जाकर स्कैन कर लें।
  • इसके बाद यूजर्स अपने पुराने iPhone की चैट हिस्ट्री को नए iPhone में ट्रांसफर कर पाएंगे।

इसके अलावा WhatsApp में कई और नए फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है, जिसे जल्द ही Android और iOS यूजर्स के लिए लाया जा सकता है। Meta अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है। यही कारण है कि यह फिलहाल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है। इसके ग्लोबली लगभग 4 बिलियन यूजर्स हैं