मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए चेहरों को CM बनाने पर क्या बोलीं हेमा मालिनी

PC: ANI
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरों को सामने लाने के पार्टी के फ़ैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि राज्यों को नए नेतृत्व (New Leadership) की ज़रूरत है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हेमा मालिनी ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लगा. नए चेहरे चाहिए एक-एक राज्य को देखने के लिए. नई सोच के साथ जो युवा आएंगे, वो अच्छी बात है. उनको गाइड करने के लिए हमारी पार्टी तो है ही.”
भजनलाल 15 को लेंगे शपथ
मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वो तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय भी शपथ ले चुके हैं. राजस्थान में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुना है. वो पहली बार विधायक बने हैं.
भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को जयपुर में शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि तीनों राज्यों में बीजेपी ने नए चेहरों पर दांव खेला है. इसके साथ ही हर जाति और वर्ग को साधने की कोशिश भी की है. ब्राह्मण, राजपूत, ओबीसी से लेकर दलित समाज को भी बीजेपी ने साधा है. हालांकि बीजेपी इस बात से इनकार कर रही है. लेकिन तीनों राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम का कॉम्बिनेशन कुछ यही दर्शाता है. 2024 में पार्टी को इस स्ट्रेटिजी का फायदा जरूर पहुंचेगा.