Weather Update: तपती गर्मी से इन राज्यों को मिलेगी राहत, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: तपती गर्मी से इन राज्यों को मिलेगी राहत, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Weather Update: मई महीने के शुरू होते ही देशभर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस समय देश के कई राज्यों में तेज और चिलचिलाती धूप ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को देश के दो राज्य, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चलेगी।. वहीं गुजरात में 13 मई और केरल में 10 मई तक भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद है, हालांकि कई राज्यों में मौसम सुहावना हो चुका है. इस बीच यूपी वासियों को भी तपती गर्मी से राहत मिली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यहां अचानक मौसम में बदलाव हुआ है.
दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही यहां 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं 10 मई से यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर से अगले तीन दिनों के बीच में बूंदाबांदी होने की आशंका है.
इन राज्यों में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 12 मई तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश, तूफान, बिजली और तेज हवाएं चलने के आसार हैं. साथ ही 15 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार है.
दक्षिण भारत भारी बारिश की उम्मीद
वहीं आने वाले तीनों के भीतर दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 मई तक बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- UP: सैप्टिक टैंक की जहरीली गैस, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप