दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, आंधी-बारिश के बाद राहत, आगे फिर बरसात और लू का अलर्ट

Weather Update
Weather Update: राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेज धूल भरी आंधी और बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत दी। सप्ताह की शुरुआत में झुलसाने वाली गर्मी के बाद मौसम के इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन तेज हवाएं चलती रहीं, जिससे वातावरण में ठंडक बनी रही।
18 मई को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार, 18 मई को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और दिन के समय मौसम में बदलाव के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
9 से 23 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 23 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा 20 से 22 मई तक राजधानी में हल्की बारिश के आसार भी जताए गए हैं। इसको देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक इन राज्यों के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी है।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मौसम अगले कुछ दिनों तक अस्थिर बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल सकती है, लेकिन बारिश और आंधी की स्थिति के चलते सतर्क रहने की जरूरत भी है।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 7 FE का पहला लुक और फीचर्स लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप