Delhi NCR

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रंग, हल्की बूंदाबादी ने बढ़ाई ठंड

दिल्ली-एनसीआर में सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा. दोपहर को अचानक मौसम ने रंग बदला है. दिल्ली और आस पास के इलाकों में हो रही बूंदाबादी ने ठंड को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही चारों ओर बादल भी नजर आए, जिसके कारण शाम होते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की हल्की बारिश शुरू हो गई. खासकर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली के इलाकों में भी हल्की हल्की बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने की थी बारिश की घोषणा

बता दे कि, मौसम विभाग की ओर से वीकेंड पर बारिश की घोषणा की गई थी. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली एनसीआर में बादल छाए हुए हैं. 26 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है. हल्की हल्की बूंदाबादी से और ज्यादा ठंड बढ़ सकती है.

29 दिसंबर के बाद होगा मौसम साफ

इतना ही नहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 29 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव आएगा. मौसम साफ होने के साथ- साथ कोहरा छाया रह सकता है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. रविवार शाम तक दिल्ली से सटे यूपी और हरियाणा के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई है.

Related Articles

Back to top button