Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही लोगों को उमसभरी गर्मी से भी राहत मिली है. इससे पहले मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था. IMD के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर ने बुधवार और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आज इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
IMD के मुताबिक, 23-26 जुलाई के बीच गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश होने की आशंका है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: दिल्ली और मुंबई में येलो अलर्ट जारी
मौसम पूर्वानुमान ने राजधानी दिल्ली के लिए मंगलवार को अगले दो दिनों तक के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया था. वहीं राज्य में तेज बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Azamgarh: सीएम योगी ने की आजमगढ़ मंडल की समीक्षा, अफसरों को दिये दिशा-निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप