Other Statesमौसम

Weather: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लंबे समय बाद बर्फबारी हुई है। प्रदेश के लोग काफी समय से बर्फ का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आखिरकार लोगों का इंतजार पूरा हुआ और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

Weather: अटल टनल में भी हुआ हिमपात

रोहतांग दर्रा, पांगी समेत हिमाचल के दूसरे ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। शुक्रवार (26 जनवरी) सुबह अटल टनल रोहतांग और धुंधी इलाके में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी दी कि अटल टनल इलाके में करीब 1 इंच तक हिमपात हुआ है। लाहौल घाटी में भी कई जगह बर्फबारी हुई है। चंबा में हल्की सफेद चादर बिछी है।

Weather: वाहनों की आवाजाही पर रोक

बर्फ की वजह से अटल टनल की ओर जा रहे वाहनों की आवाजाही में रोक लगा दी गई है। सोलंगनाला से आगे सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को अनुमति दी जा रही है।

https://twitter.com/i/status/1750771116136861800
Source: ( twitter- @GoHimachal_ )

आने वाले काफी समय तक खराब रहेगा मौसम

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी तक मौसम के खराब रहने के आसार है।  शिमला की ओर से आने वाले एक हफ्ते तक हिमाचल मध्य और ऊंचे इलाकों के कई भागों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। अनुमान जताया जा रहा है कि 1 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

पर्यटकों के खिले चेहरे

बर्फ देख पर्यटक काफी खुश नजर आए। बता दें कि लंबे समय से बर्फ न हो पाने के कारण पर्यटक काफी मायूस नजर आ रहे थे। उन्हें बिना बर्फ का लुत्फ उठाए ही वापस जाना पड़ रहा था। लेकिन अब वे सबी बर्फ देख काफी खुश हैं। वहीं किसानों को भी अच्छी फसल की उम्मीद नजर आ रही है।

जानें न्यूनतम तापमान

जिलान्यूनतम तापमान
शिमला 3.4
 धर्मशाला6.2
 मनाली2.3
डलहौजी2.7
 कुफरी0.2
नारकंडा-1.2
सोलन 2.2
कल्पा-2.5 

ये भी पढ़ें- Uttrakhand Crime: 4 साल के मासूम के साथ बर्बरता, दो सगे भाई समेत चार लोगों ने किया दुष्कर्म 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button