Delhi NCR

Weather: दिल्ली- एनसीआर में बरसे बादल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, में धीमी से मध्यम बारिश का अनुमान

Weather: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। जिससे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के निवासियों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिल रही है।  नरेला, अलीपुर, लाल किला, प्रीत विहार, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, अक्षरधाम, सफदरजंग और लोदी रोड सहित दिल्ली के कई स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होगी। 

मौसम एजेंसी के अनुसार, निम्नलिखित स्थानों पर इसी तरह का मौसम पैटर्न अपेक्षित है: हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, गोहाना, महम, रोहतक, भिवानी, लोहारू, सोहना, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह, होडल (हरियाणा), दौराला, मेरठ, मोदीनगर और किठौर।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक, 19 सितंबर तक उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। कल सुबह, कानपुर और लखनऊ जिलों में उमस के बीच आसमान में बादल छाये रहे। उत्तर-पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आज और उत्तराखंड में सोमवार तक भारी बारिश की आशंका है।

गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, बागपत और बरेली समेत यूपी के कई जिलों में अगले दो से तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान सेवा ने अगले तीन से चार दिनों तक कभी-कभार बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

ये भी पढ़ें:Delhi: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, साथ में पत्नी अक्षिता भी मौजूद

Related Articles

Back to top button