Other Statesबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Wayanad Landslide: PM मोदी ने केरल के CM से की बात, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में लगातार भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. वहीं लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई की सुबह करीब 2 बजे पहली बार लैंडस्लाइड हुई. इसके बाद सुबह करीब 4:10 बजे दोबारा लैंडस्लाइड हुई. जिसके बाद राहत बचाव के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर Mi-17 और एक ALH सुबह 7.30 बजे तमिलनाडु के सुलूर से रवाना किए गए हैं।

पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

वहीं पीएम मोदी ने हुए भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।”

भूस्खलन हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत व्यथित हूं…मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा। मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूं।”

ये भी पढ़ें- Kerala: केरल के वायनाड में भूस्खलन, पांच लोगों की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button