बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

क्या पीएम मोदी-मुइज्जू की बैठक में हुआ चीन का जिक्र? विदेश सचिव ने दिया यह जवाब

फटाफट पढ़ें

  • मोदी-मुइज्जू बैठक में सुरक्षा सहयोग पर चर्चा
  • विक्रम मिस्री: मालदीव ने सुरक्षा सहयोग की पुष्टि
  • मोदी ने भारत-मालदीव संबंधों को गहरा बताया
  • भारत ने मालदीव को ₹4,850 करोड़ की मदद दी
  • दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर सहमति जताई

India-Maldives Relations : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की बैठक के बाद विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं. साझा सुरक्षा हितों पर काम जारी रहेगा.

शुक्रवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री से यह सवाल पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की बैठक में चीन से जुड़ा कोई मुद्दा उठाया गया था. इस पर उन्होंने बताया कि मालदीव ने सुरक्षा से जुड़े विषयों को प्राथमिकता देते हुए भारत के साथ सहयोग को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई है.

मोदी-मुइज्जू बैठक में सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

विक्रम मिस्री ने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने स्पष्ट किया कि मालदीव सुरक्षा से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेता है और दोनों देशों के बीच इस पर सहयोग जारी रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और मालदीव की सुरक्षा एजेंसियों के बीच लगातार संवाद और संपर्क बना हुआ है.

मालदीव ने सुरक्षा सहयोग की पुष्टि : विक्रम मिस्री

पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय मालदीव यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से विस्तृत बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया.

विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत उन सभी विषयों पर मालदीव के साथ काम करता रहेगा जो क्षेत्रीय सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों के बीच लगातार और उच्च स्तर पर संवाद बना हुआ है. विक्रम मिस्री ने बताया कि बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है, जिसके तहत मालदीव को भारत को हर साल जो कर्ज चुकाना होता है, उसमें 40 प्रतिशत की कमी आएगी.

भारत ने मालदीव को ₹4,850 करोड़ की मदद दी

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबध समुद्र की गहराई जितने गहरे और इतिहास से भी पुराने हैं. उन्होंने कहा, हमारे लिए हमेशा पहले दोस्ती आती है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और मालदीव की दोस्ती हर परिस्थिति में पारदर्शी और स्पष्ट बनी रहेगी. भारत ने मालदीव के लिए ₹4,850 करोड़ की आर्थिक मदद की घोषणा की. इसके साथ ही दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने पर सहमति बनी है.

यह भी पढ़ें : संत सीचेवाल ने कामागाटा मारू को ‘गुरु नानक जहाज़’ के रूप में मान्यता देने की उठाई मांग, 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button