Advertisement

दुनिया का सबसे डेंजरस पौधा, छूते ही मौत के करीब पहुंच जाता है इंसान, लोग हुए हैरान

Weird News The world's most dangerous plant, a person comes close to death as soon as it touches it, people were surprised

Weird News The world's most dangerous plant, a person comes close to death as soon as it touches it, people were surprised

Share

Weird News:

Advertisement

पेड़ पौधों का शौक अच्छा शौक माना जाता है l इससे वातावरण (Weird News) साफ रहता है सुरक्षित रहता है l और मन भी खुश रहता है l इसलिए अक्सर शहरों में लोग सुबहे होते ही पार्क में घूमने जाते हैं l वहां की हरियाली देखकर और तरोताजा हवा लेकर दिन की शुरुआत करते हैं l लेकिन क्या (Weird News) आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा पौधा है l जो लोगों की मौत का कारण बन जाता है l इस पौधे को सुसाइड प्लांट भी कहा जाता है l सोशल मीडिया पर इसका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है l

Advertisement

You May Also Like

यह भी पढ़ें-http://Bihar Floor Test : नीतीश कुमार की नैया पार लगाने पटना आ रहे BJP विधायक

छूते ही होता है असहनीय दर्द

दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा कहां जाने वाला है यह पौधा ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है l इस पौधे का साइंटिफिक नाम डेंड्रोक्नाइड मोरोइड्स (Dendrocnide Moroides) l सामान्य बोलचाल में इसे जिंपी कहा जाता है l दिखने में यह पौधा बड़ा ही आकर्षक लगता है l इसकी पत्तियां दिल के आकार की होती हैं l लेकिन अगर किसी ने गलती से भी इस पौधे को छू लिया तो फिर उस इंसान को असहनीय दर्द से गुजरना पड़ता है और दर्द इतना होता है कि कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है l इस पौधे के पत्तों की सतह पर छोटे-छोटे कांटे होते हैं l जो दिखाई नहीं देते हैं l लेकिन जैसे ही उन्हें कोई छूता है यह स्किन में घुस जाते हैं l और जब तक फिर बाहर नहीं आते तब तक दर्द देते रहते हैं l सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है l

अब तक नहीं है इसका कोई इलाज

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sciencetvhindi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया जिसे अब तक 31 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं l इस पौधे की पत्तियों पर लगे कांटे बेहद छोटे और बेहद जहरीले होते हैं l यह  जब त्वचा में घुस जाते हैं तो वह काफी दिनों तक बाहर नहीं निकलते  l और यह त्वचा के अंदर घुसकर बहुत दर्द पैदा करते हैं l और सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक इसके दर्द की कोई दवा नहीं बन पाई है l यानी अगर किसी ने गलती से भी इस पौधे को छू लिया l तो फिर उस शख्स की दर्द से मौत भी हो सकती है l इसी के चलते इस पौधे को सुसाइड प्लांट भी कहते हैं lयह भारत में नहीं पाया गया अबतक l यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *