
इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच डाला है। बता दें वह लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में 159 गेंद में नाबाद 220 रन बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि उनकी शानदार पारी के चलते महाराष्ट्र ने इस मैच में पांच विकेट खोकर 330 रन का बड़ा स्कोर बना लिया है। वहीं इस मैच में ऋतुराज ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 159 गेंद में 220 रनों पर नाबाद रहें।
‘ऋतुराज’ ने खेली ‘महाराजा’ वाली पारी
बता दें ऋतुराज ने अपनी पारी में 10 चौके और 16 छक्के लगाए। इसी के साथ 138.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लिस्ट ए क्रिकेट में यह ऋतुराज का पहला दोहरा शतक था। वह 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। बता दें एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी ऋतुराज संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। वह लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।