Punjab

2000 रुपये रिश्वत लेते क्लर्क को विजिलेंस ब्यूरो ने किया काबू

फटाफट पढ़ें:

  • जालंधर क्लर्क करुण धीर रंगे हाथों गिरफ्तार
  • घर से कुल 2.72 लाख रुपये बरामद
  • 2000 रुपये की रिश्वत रिकॉर्ड की गई
  • छोटी-छोटी रिश्वत लेने का खुलासा
  • भ्रष्टाचार कानून के तहत मामला दर्ज

Punjab News : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के तहत नगर निगम, जालंधर की जल सप्लाई और सीवरेज शाखा में तैनात क्लर्क करुण धीर को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है. इसके अलावा दोषी के घर की तलाशी के दौरान विजलेंस ब्यूरो टीम को 2.72 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि उक्त दोषी को राम नगर, जालंधर के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता पिछले पंद्रह महीनों से जालंधर के दोआबा चौक के पास एक अहाता चला रहा है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोषी करुण धीर उसके अहाते पर आया था और उसने शिकायतकर्ता को कथित तौर पर गैर-कानूनी कनेक्शन इस्तेमाल करने और गंदा पानी सीवरेज में डालने की आड़ में उसका पानी और सीवरेज कनेक्शन काटने की धमकी दी थी.

कनेक्शन बचाने के बदले 2000 की रिश्वत मांगी

शिकायतकर्ता द्वारा यह बताने के बावजूद कि कनेक्शन लगभग 15 सालों से चल रहा है, दोषी अधिकारी उसे धमकियां देता रहा और रिश्वत की मांग करता रहा. प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि दोषी करुण धीर ने पानी और सीवरेज कनेक्शन न काटने के बदले 2000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने की पूरी बातचीत सबूत के तौर पर रिकॉर्ड कर ली थी.

रिश्वत लेते रंगे हाथ विजिलेंस के हत्थे चढ़ा आरोपी

प्रवक्ता ने आगे कहा कि उसकी शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि दोषी उन लोगों से छोटी-छोटी रिश्वतें लेता था जो अपना काम करवाना चाहते थे. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने दोषी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर में दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- I-PAC Raid पर ममता बनर्जी का गुस्सा, शाह को कहा शरारती और घटिया होम मिनिस्टर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button