Delhi NCR

दिल्ली मेट्रो में लड़कों की शरारत का वीडियो वायरल, दरवाजे के साथ किया खेल

राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो बीते कुछ समय से सुर्खियों में है। कुछ यात्रियों की गलत हरकतों की वजह से डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को सख्ती दिखानी पड़ती है। बता दें कि सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल हुए हैं। मेट्रो में कपल के डांस से लेकर किसिंग तक के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कई बार तो संस्कृति और सभ्यता को तार-तार कर देने वाली अश्लील हरकतों से सारी हदें पार कर दी जाती हैं।

अब दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़के जानबूझकर अपने पैरों से मेट्रो का दरवाजा बंद होने से रोक रहे हैं। इन लड़कों के साथ मेट्रो में और भी युवक हैं, उनमें से एक युवक ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन सहित अन्य लोगों ने इन युवकों की इस हरकत पर रिएक्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में चढ़े कुछ लड़के मौज-मस्ती के मूड में हैं और वे मेट्रो का दरवाजा बंद होने से रोक रहे हैं।

महिलाओं की हुई थी लड़ाई

बीते दिनों दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला था, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला के रिजर्व कोच में दो महिलाओं की मुंह बहस हो रही है। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। हालांकि सहयात्री दोनों को शांत करा रहे थे। जब लड़ाई नहीं रूकी तो उनमें से एक महिला ने मेट्रो के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दी। हद तो तब पार हो गई जब एक महिला ने गाली दी, जिसके बाद गुस्से से आग बबूला हुई दूसरी महिला ने पानी फेंक दिया।

Related Articles

Back to top button