Uttar Pradeshधर्मराज्य

Varanasi: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में एक मार्च से महंगी होगी बाबा की आरती

Varanasi: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अब आरती करने के ल‍िए पहले से भी ज्‍यादा रुपये चुकाने होंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ है। ज‍िसमें मंगला आरती के लिए 500 और अन्य के लिए 300 रुपये के टिकट लेने होंगे।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बुधवार को हुई 104वीं बैठक में टिकट दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया गया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अब बाबा की मंगला आरती के लिए 350 की जगह 500 रुपये का टिकट लेना होगा। इसके आलावा सप्तऋषि, मध्याह्न व शृंगार-भोग आरती के लिए 180 के बजाय 300 रुपये खर्च करने होंगे।यहां तय किया गया कि बढी दर पहली मार्च से लागू होगी।

मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा चलाने का निर्णय

आपकोक बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाने में दर्शनार्थियों की दिक्कतों को देखते हुए मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि मंदिर प्रशासन इसके लिए पहल करेगा। फिजिबिलिटी चेक कराने के साथ नगर निगम व यातायात विभाग से इसमें सहयोग लिया जाएगा।बोर्ड ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में वर्षपर्यंत धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया। इसके लिए पहले से ही कमेटी गठित है। एक आंतरिक समिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च में छपवाने पर सहमति बनी।

मंदिर न्यास की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 10,000 रुपये की एकमुश्त वार्षिक छात्रवृत्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें : Varanasi: PM मोदी ने किया ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन, तमिलनाडु से 2500 से अधिक मेहमान हुए शामिल

Related Articles

Back to top button