Advertisement

Varanasi: PM मोदी ने किया ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन, तमिलनाडु से 2500 से अधिक मेहमान हुए शामिल

Share
Advertisement

पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी काशी दौरे पर पहुंच चुके है। इसी के साथ पीएम मोदी यहां पहुंचने के बाद वाराणसी में महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया है। बता दें काशी पहुंचकर पीएम मोदी ने रिमोट के माध्यम से तमिल संगमम कार्यक्रम का आगाज किया है।

Advertisement

बता दें ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक भोले की नगरी काशी में किया जा रहा है। वहीं बता दें इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों- तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना है। बता दें इस दौरान तमिलनाडु से आए हजारों यात्री इस ‘काशी तमिल संगमम’ में शामिल हुए है। वहीं इस कार्यक्रम में तमिल नाडु से करीब 2500 से अधिक लोग हुए शामिल।

भारत सरकार द्वारा उठाया गया बेहतरीन कदम

बता दें ‘काशी तमिल संगमम’ कि प्रमुखता की बात करे तो भारत सरकार द्वारा अन्य मंत्रालयों जैसे कि संस्कृति, वस्‍त्र, रेल, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना व प्रसारण मंत्रालयों और उत्तर प्रदेश सरकार और आईआईटी मद्रास समेत बीएचयू के सहयोग से किया जा रहा है। हालांकि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इन दोनों ही क्षेत्रों के विद्वानों, छात्रों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एकजुट कर नए अवसर को प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें