दिल्ली में शुरू हुआ ‘वन महोत्सव’, वेब पोर्टल पर बुक करा सकते हैं फ्री पौधा

दिल्ली में पर्यावरण बेहतर करने और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए राजधानी की केजरीवाल सरकार ने नई पहल की है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वन महोत्सव की शुरूआत की है। वन महोत्सव की थीम पर दिल्ली में 7 कार्यक्रम होने हैं। इसका समापन 20 अगस्त को होगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को आईएआरआई पूसा से वन महोत्सव की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत पौधारोपण से की गई। इस मौके पर ऑनलाइन वेब पोर्टल भी शुरू किया गया। आपको बता दें कि इस पोर्टल पर लोग मुफ्त में पौधे बुक कर सकते हैं।
गोपाल राय ने किया ट्वीट
मंत्री गोपाल राय ने वन महोत्सव के कार्यक्रम की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए आज नई दिल्ली लोकसभा से ‘वन महोत्सव’ की शुरूआत। दिल्ली में इस साल 52 लाख से अधिक पौधे लगाएगी केजरीवाल सरकार। दिल्ली के सातों लोकसभा में आरडब्लूए और ईको क्लब्स की भागीदारी के साथ मनाया जाएगा वन महोत्सव। मेरी अपील है कि सभी दिल्लीवासी वन महोत्सव में शामिल हों , ताकि हम सभी को प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकें।
इस लगभग दिल्ली में 6 लाख से ज्यादा निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। गोपाल राय ने कि राजधानी की 14 सरकारी नर्सिरियों में पौधे बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले आठ सालों में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आई है।