
Uttarakhand News: उत्तराखंड में UCC ड्राफ्ट को कैबिनेट से हरी झंडी मिल चुकी है। बता दें कि रविवार (4 फरवरी) को सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में ड्राफ्ट का विधेयक तैयार कर विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी मिल गई है। अब आने वाली छह फरवरी को आयोजित विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक पेश किया जाएगा।
Uttarakhand News: UCC को लेकर मांगे गए थे सुझाव
UCC पर ड्राफ्ट तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने समिति का 3 बार कार्यकाल बढ़ाया था। इस दौरान CM ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से UCC को लेकर सुझाव मांगे थे।
2.30 लाख से ज्यादा सुझाव मिले
विशेष समिति को 2.30 लाख से ज्यादा सुझाव प्राप्त हुए। समिति ने समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में तैयार किया है। ड्राफ्ट में कानूनों को सख्त करने पर जोर दिया गया है। ड्राफ्ट में 400 से ज्यादा धाराओं का उल्लेख है। बता दें कि विशेष समिति को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 20 महीनों का वक्त लगा है।
इसके साथ ही लिव-इन-रिलेशनशिप पर भी कानून लाने की तैयारी की जा रही है। लिव इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य करने के साथ ही 18 से 21 वर्ष के युवाओं के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- MP News: ‘ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों’, पूर्व CM शिवराज सिंह का अनूठा अंदाज, Video वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप