Uttarakhandराजनीति

UttaraKhand News: गाइडलाइन के अनुसार ही हों चुनावी रैली व अन्य गतिविधियां, ऑनलाइन ले सकते हैं अनुमति

UttaraKhand News: लोकसभा चुनाव के मध्येनजर आज अल्मोड़ा में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आचार संहिता को लेकर बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर अपील की।

निर्वाचन संबंधी प्रचार प्रसार संबंधित एआरओ से लें अनुमति

UttaraKhand News: सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिसके दृष्टिगत सभी राजनैतिक दलों की एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग भी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामांकन सम्बन्धी प्रक्रिया, चुनावी रैली व अन्य गतिविधियों को संचालित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रचार प्रसार संबंधित एआरओ से अनुमति लेकर ही करें। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी अनुमति के लिए आवेदन किया जा सकता है।

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से करें पालन

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया, ऑडियो, वीडियो, एफएम रेडियो, एसएमएस आदि इलेक्ट्रोनिक माध्यम से प्रचार प्रसार करने वाले दलों या उम्मीदवारों को प्रचार सामग्री को जिला स्तर पर गठित एमसीएमएस कमेटी से पूर्व प्रमाणन की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य करें।

रिपोट- हरीश भण्डार

यह भी पढ़ें: http://Supreme Court: माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आर्म्स लाइसेंस मामले में मिली जमानत

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button