Uttarakhand: 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही है मामले की जांच

उत्तराखंड से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि 1 माह के भीतर 3 लोगों ने फांसी लगाकर अपनी आत्मा लीला को समाप्त कर लिया। यह मामला दिनेशपुर के रामबाग का है। कल देर रात अशोका लेलैंड में कार्य करने वाले 22 वर्षीय आकाश दास अपने काम से घर लौटा। जिसके बाद युवक ने खाना खाया और अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस दौरान ग्राम प्रधान चंदननगर सरकार ने कहा है कि युवाओं में सोचने की शक्ति कम होती जा रही है। छोटी सी छोटी बात को लेकर कुछ दिनों से कई स्थानों पर आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस दौरान समाजसेवी नित्यानंद मंडल ने कहा है कि युवाओं को समझाने की जरूरत है। खासकर परिवार के बुजुर्गों के द्वारा अच्छी शिक्षा अच्छी बात और युवाओं को सहनशीलता किए जाने पर बल देना चाहिए।
रिपोर्टर काजल राय
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: CM धामी ने PM के मन की बात के 103 वें संस्करण को सुना