Delhi NCR

मुंबई से दिल्ली आकर बेचते थे IPL की फर्जी टिकट, 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैच के फर्जी टिकेट बेच रहे पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उनका भंडाफोड़ कर दिया। आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें दिल्ली स्थित अरूण जेटली स्टेडियम से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच की लगभग 80 टिकट बरामद की हैं। आरोपियों की मानें तो उनके लिए ये कोई नया काम नहीं है बल्कि वह इस काम को पिछले कुछ सीजन से कर रहे हैं

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि मुंबई के एक व्यक्ति को दिल्ली में क्रिकेट स्टेडियम के पास फर्जी टिकट बेचने के आरोप में पकड़ा गया। डीसीपी ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ उन शहरों में जाता था, जहां आईपीएल मैच होते हैं, वहां लोगों को फर्जी टिकट बेचते थे।

आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह और उसके साथी पिछले कुछ सीजन से यह काम कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी विकास और अन्य तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया, जो सभी मुंबई के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान ने 3 रन से जीतकर चेन्नई को दी मात

Related Articles

Back to top button