Delhi NCR

UP: गाजीपुर बार्डर पर प्रजापति समाज का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स

दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है। दरअसल, प्रजापति समाज के लोगों ने मेरठ से दिल्ली तक की यात्रा निकाली थी। उनकी कुछ मांगे थी जिसको लेकर यह यात्रा निकाली जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बेरिकेड्स करके यह यात्रा रोक दी। जिसके बाद प्रजापति समाज के लोगों ने जबरदस्त तरीके से यहां नारेबाजी की। इसे देखकर एक बार फिर किसान आंदोलन की यादें ताजा हो गई हैं।

यह मामला गाजियाबाद में दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी कि गाजीपुर बॉर्डर का है। दिल्ली से मेरठ हरिद्वार मुरादाबाद बरेली लखनऊ जाने के लिए लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यहां आज जबरदस्त तरीके से जाम लगा हुआ है।

दरअसल प्रजापति समाज के लोग मेरठ से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक यात्रा कर रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने यहां पर बेरिकेडिंग करके इनको दिल्ली में घुसने पर पाबंदी लगा दी है। जिसके बाद लोग इकट्ठे होकर यहां पर जबरदस्त तरीके से नारेबाजी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि नारेबाजी से पूरी रोड जाम हो गई है इनकी मांगे हैं इनके समाज का एक घर भी किसी गाँव मे है तो उसको जमीन और पक्का मकान दिया जाए। जिसको लेकर इन्होंने जय यात्रा निकाली थी यात्रा को रोके जाने से यह लोग नाराज हैं और यहां जबरदस्त तरीके से नारेबाजी कर रहे हैं

(गाजियाबाद से विकास शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: पुलिस ने ही कर दिया गल्ला साफ, चुराया लाखों का कैश और सोने-चांदी के जेवरात

Related Articles

Back to top button