Uttar Pradesh

UP:  मकान मालिक केपरिवार पर किराएदार ने लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा मामला

अलीगढ़ के थाना सासनी गेट में मकान मालिक के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।आरोप है कि शोभित सक्सैना जोकि मायापुरी पला साहिबाबाद रोड पर काफी दिन से किराए के मकान में अपनी गुजर-बसर कर रहा था। ऐसे में आज वो सुबह घूमने के लिए निकला था, कि मकान मालिक के महिला और बच्चों ने शोभित सक्सैना की बहन पर हमला कर दिया जिससे शोभित की हनोई गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटना का प्रार्थना पत्र थाना सासनी गेट दिया गया

दरसअल मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ के थाना सासनी गेट स्थित मायापुरी पला साहिबाबाद रोड पर शोभित सक्सैना अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में अपनी गुजर-बसर तथा अपने परिवार का लालन पालन पोषण करते है। शोभित सक्सेना यहां पर रहते हैं। तो वहीं पर उनकी बहन तथा बहनोई मिलने के लिए उनके घर आए थे।

रात्रि में जो लोग रुके रुकने के बाद सुबह जैसे ही शोभित सक्सैना घूमने के लिए निकले ही थे, कि उनके घर पर मकान मालिक ने हमला बोल दिया। हमले में शामिल पिता-पुत्र सहित उस परिवार की महिला भी सम्मिलित थी। जिन्होंने मकान मालिक के बहन बहनोई पर हमला कर दिया। जिससे बहन बहनोई तथा बच्चे के गंभीर चोट आई। जिसकी जानकारी थाना सासनी गेट को प्रार्थना पत्र के द्वारा दी गई। साथ हीं सासनी गेट पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेते हुएजांच पड़ताल जारी कर दी।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: एक दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम पहुंचे रायबरेली, वोट डालने की अपील की

Related Articles

Back to top button