विदेश

UP के लड़के की दुबई में लगी लॉटरी, 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.5 लाख रुपए

सोचिए आपकी ऐसी लोटरी लग जाए जिसे आपको 25 सालों तक हर महीने 5.5 लाख रुपये मिले…दुबई में काम करने वाले एक भारतीय युवक की संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी लॉटरी हाथ लगी। FAST-5 का पहला विजेता बनने के बाद इस युवक को अगले 25 साल तक हर महीने कम से कम 5.5 लाख रुपए मिलेंगे।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विनर के नामों की घोषणा की। इसमें उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आदिल खान ने फास्ट 5 ड्रा का मेगा पुरस्कार जीत लिया है।

 दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी के लिए इंटीरियर डिजाइन सलाहकार के रूप में काम करने वाले आदिल खान को लॉटरी जीतने के बाद 25 साल तक प्रति माह 25,000 दिरहम (5,59,822 रुपए) मिलेंगे। लॉटरी लगने पर आदिल खान काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह जीत के लिए आभारी हैं और कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण समय पर आई है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: जसपुर में मोहर्रम पर्व को लेकर पूरे नगर क्षेत्र में निकाले गए ताजिए

Related Articles

Back to top button