Bihar Road Accident: बेलगाम ट्रक का कहर, 8 लोगों को रौंदा, 4 की हुई मौत

Bihar Road Accident: बेलगाम ट्रक का कहर, 8 लोगों को रौंदा, 4 की हुई मौत

Share

Bihar Road Accident: बिहार में रविवार को सीतामढ़ी-पश्चिमी चंपारण में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी चंपारण में हुई सड़क हादसे में गिट्टी लदे ट्रक ने 6 लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ सीतामढ़ी में एक ट्रक ने ही मां-बेटे को रौंद दिया. जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

पश्चिमी चंपारण में ट्रक ने 6 लोगों को कुचला

पंश्चिमी चंपारण में कैथवलिया-लौरिया मुख्यमार्ग पर रविवार सुबह करीब 8 बजे भटाहा गांव के पास गिट्टी से लदे ट्रक ने 6 लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया. जिसमें दो लोगो (सास-बहु) की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग और दो राहगीर शामिल हैं. वही ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. सीरिसिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं लगभग एक घंटे से मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी आज यात्रा को छोड़कर जाएंगे पटना, जानिए वजह

सीतामढ़ी में ट्रक ने 2 लोगों को कुचला

वहीं दूसरी ओर सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के पासवान चौक के पास सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक ने 2 लोगों को कुचल दिया. जिससे दोनों (मां-बेटे) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ट्रक ड्राइवर को थाने ले गई.

सीतामढ़ी हादसे में मृतकों की हुई पहचान

बता दें कि इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली के रामपुर गंगौली निवासी रामविनय साह की पत्नी सविता देवी उनके दो वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर