केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजधानी दिल्ली में ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की

नई दिल्लीः केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कल राजधानी दिल्ली में ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
इसी दौरान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया है कि भारत (India) और ब्रिटेन (Britain) जलवायु पहल को मजबूत करने और हरित साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए है।
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन 31 अक्तूबर से 12 नवंबर तक ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु संधि (united nations climate treaty) में शामिल देशों के 26वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
साथ ही, बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सार्थक परिणामों के लिए ब्रिटेन द्वारा सम्मेलन की अध्यक्षता को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि ग्लासगो में आगामी शिखर सम्मेलन कार्रवाई और कार्यान्वयन का सम्मेलन होना चाहिए।
इसके अलावा दोनों पक्षों ने इस बैठक में अन्य संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। जिसके बाद दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन केआह्वान, आपदा रोकथाम और मिशन नवाचार के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सहयोग पर भी सहमति व्यक्त की।