Advertisement

दो पत्नियों ने मिलकर धूमधाम से करवाई पति की तीसरी शादी, जानिए आखिर क्या है यह दिलचस्प मामला…

Interesting story of third Marriage

Interesting story of third Marriage

Share
Advertisement

Interesting story of third Marriage : आजकल जब कोई दूसरी शादी की बात कहे तो लोग कह देते हैं कि एक ही बहुत है. अक्सर मजाक में लोग कह देते हैं कि ‘यार एक तो झिल नहीं रही…’. वहीं अगर महिलाओं की बात करें तो आमतौर पर उन्हें अपनी सौतन पसंद नहीं आती. लेकिन हम जो मामला आपको बताने जा रहे हैं. यहां एक पत्नी की एक नहीं दो-दो सौतन हैं. हैरानी की बात यह की तीन हंसी-खुशी साथ रह रही हैं. वहीं अपने पति के लिए पहली दो पत्नियां खुद तीसरी युवती के यहां रिश्ता लेकर पहुंची और धूमधाम से शादी भी करवाई. फिलहाल यह शादी आंध्र प्रदेश में चर्चा का विषय बनी रही.

Advertisement

यह दिलचस्प मामला सामने आया है विशाखापट्टनम के अल्लूरी सीताराम राजू जिले से. यहां गुलेलु गांव में सगेनी पांडन्ना नाम के शख्स की तीन पत्नियां हैं. तीनों साथ रहती हैं. अब जानिए कि पूरा मामला क्या है.

दरअसल सगेनी पांडन्ना की 2000 में पहली बार पर्वतम्मा से शादी की. दोनों शादी से खुश थे लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी. इस पर सगेनी ने अप्पलम्मा नाम की युवती से शादी कर ली. दोनों के संतान हो गई. अब सगेनी दोनों पत्नियों और बच्चे साथ खुशी से रहने लगा. कुछ साल बाद परिवार को लगा एक परिवार में एक बच्चा और होना चाहिए. इस पर पर्वतम्मा और अप्पलम्मा ने मिलकर सगेनी की तीसरी शादी कराने का निर्णय लिया.

जब सगेनी से इस बारे में दोनों पत्नियों ने बात की तो उसने बताया कि उसे किल्लमकोटा गांव के बंधावीधी निवासी लव्या उर्फ लक्ष्मी पसंद है. फिर क्या था पर्वतम्मा और अप्पलम्मा खुद लव्या के घर सगेनी का रिश्ता लेकर गईं.रिश्ते की बात जब लव्या के घर के बुजुर्गों तक पहुंची तो वो भी खुशी-खुशी इस शादी के लिए राजी हो गए. इस पर दोनों पत्नियों ने बड़े-बड़े फ्लेक्स छपवाए. शादी के कार्ड छपवाए. कार्ड में दोनों पत्नियों ने अपने पति की शादी में लोगों को आमंत्रित करने की बात लिखी. धूमधाम 25 जून को शादी हुई. सब आपस में हिल-मिलकर रहने लगे.

इस बीच कुछ लोग इसका विरोध करने लगे. इस पर पूरा परिवार गांव छोड़कर कहीं और चला गया. फिलहाल किसी को नहीं पता कि पूरा परिवार कहां रह रहा है.

यह भी पढ़ें : Delhi : GTB नगर पहुंचकर मजदूरों से मिले राहुल गांधी, पूछीं परेशानियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें