विदेश

UK: किंग्स्टन यूनिवर्सिटी में 95 साल के मार्जोट बने सबसे उम्रदराज ग्रेजुएट स्टूडेंन्ट

UK: कुछ भी नया सीखने के लिए उम्र रुकावट नहीं होती। और इस बात को 95 साल के डेविड मार्जोट ने साबित कर दिया है। इस समय हर कहीं डॉ डेविड मार्जोट की चर्चाएं हो रहीं हैं। क्योंकि उन्होंने किंग्स्टन यूनिवर्सिटी के सबसे उम्रदराज ग्रेजुएट होने का खिताब हासिल किया है। रिटायर्ड साइकेट्रिस्ट ने आधुनिक यूरोपीय दर्शन (Modern European Philosophy) में एमए की डिग्री हासिल की है। मार्जोट ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा है जो उम्र को सोचते हुए अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर नहीं जी पाते। जो कुछ नया सीखने के लिए उम्र को रुकावट मानते हैं।

 डॉ. मार्जोट दशकों पढ़ाई से दूर रहे और फिर पढ़ने का फैसला किया। उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा यह थोड़ा सा जुआ है, लेकिन अगर आप रुचि रखते हैं तो इसे खेलें” “यह कड़ी मेहनत थी, मेरी याददाश्त अब वैसी नहीं रही जैसी पहले हुआ करती थी, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मुझे विश्व स्तरीय शिक्षक मिले और यह एक बहुत ही सकारात्मक अनुभव था। मुझे लगता है कि उम्र बढ़ने के बावजूद भी हमेशा खुद को चुनौती देते रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:-Delhi: दिल्ली में गिरफ्तार हुआ लश्कर आतंकी, सेना से रिटायर होने के बाद बना था आतंकी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button