दिल्ली में कैबिनेट की बैठक में लिए गए दो फैसले, ई-वेस्ट पार्क के निर्माण और फिल्म नीति को मंजूरी

cabinet meeting

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

Share

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार यानी आज कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए। आपको बता दें कि दिल्ली में हुई कैबिनेट की इस बैठक में दो अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें ई-वेस्ट पार्क के निर्माण और फिल्म नीति को मंजूरी मिली।

इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में 20 एकड़ क्षेत्रफल में ई-वेस्ट पार्क बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में एक अन्य निर्णय के तहत फिल्म नीति 2022 को भी मंजूरी दी गई है।

दरअसल, फिल्म नीति 2022 के तहत 3 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही फिल्म एडवाइजरी बोर्ड की स्थापना होगी। वहीं मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली का अपना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होगा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 20 एकड़ में ई-वेस्ट पार्क बनाया जाएगा, जहां वैज्ञानिक विधि से ई-वेस्ट का निपटान किया जाएगा।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि ई-वेस्ट एक बड़ी समस्या है। उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आगे कहा कि हमने कैबिनेट में फैसला किया कि दिल्ली में ई-वेस्ट इको पार्क बनाया जाएगा। इससे बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली में इस वक़्त हर साल 2 लाख टन ई-कचरा पैदा होता है। इसके लिए हम 20 एकड़ की ज़मीन में फैला हुआ पार्क बनाएंगे।

अन्य खबरें