Biharराजनीति

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बिहार के CM नीतीश कुमार और राज्यपाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Tribute to Atal Bihari :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।

प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

पटना में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अन्य नेताओं और मंत्रियों ने भी किया नमन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,  जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, विधायक प्रमोद कुमार, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

रिपोर्ट : संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : दस साल बाद कितना कुछ बदला… जानें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button