ये 4 DSLR कैमरे कीमत और फीचर्स में कर देंगे सबकी छुट्टी

Best DSLR Camera
Best DSLR Camera: कई लोगों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक होता है। इस शौक को पूरा करने के लिए खुद का कैमरा होना जरुरी है। लेकिन मार्केट में कैमरे का प्राइस काफी ज्यादा है जो कई लोगों के बजट के बाहर होता है। अगर आपको भी फोटोग्राफी करना पसंद है और अपने लिए एक बेस्ट DSLR कैमरा खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, चार बेस्ट डीएसएलआर कैमरे जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से कम हैं।
Nikon Z30 Mirrorless Camera
निकोन के कैमरे की चर्चा पूरे मार्केट में होती रहती है। हाल ही में अमेज़न इस कैमरे पर 17 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है, जिसमें यह कैमरा आपको 59,895 रुपए की जगह 49,990 रुपए में मिलेगा। साथ ही आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। जिसकी महीने की ईएमआई 2,250 रुपए से शुरु होगी।
Canon EOS 3000D Camera
अगर बेस्ट कैमरे की बात हो रही है तो कैनन टॉप पर आता है। ऐसे में कंपनी का यह कैमरा आपके बजट में आराम से फिट हो जाएगा। अमेज़न पर इस कैमरे की कीमत 35,990 रुपए है। अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो इसकी मंथली EMI 1,620 रुपए की रहेगी। यह कैमरा आपको 16-55mm के लेंस के साथ मिलेगा जिसमें 16 जीबी का स्टोरेज कार्ड भी शामिल होगा।
Canon EOS 1500D Camera
Canon कंपनी का यह कैमरा आपको धाकड़ फीचर्स के साथ कम कीमत में मिलेगा। इस कैमरे की कीमत 41,390 रुपए है। इस कैमरे की मंथली ईएमआई 1,863 रुपए से शुरु होगी।
Nikon D5600 Camera
अगर आप बेहतरीन कैमरा खरीदना चाहते हैं तो आपको अपना बजट थोड़ा-सा बढ़ना होगा, क्योंकि इस कैमरे की कीमत 57,550 रुपए है। Nikon का यह कैमरा बाकी सभी कैमरों को अपने फीचर्स के कारण मात देता है। आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस कैमरे की मंथली ईएमआई 2,591 रुपए से शुरु होगी।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन 12 जनवरी को न्यू पीच फज कलर में होगा लॉन्च