Delhi में लगातार 4 दिनों से corona के मामलों में कमी दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 27.8% फीसदी: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

COVID-19

Health Minister Satyendar Jain

Share

नई दिल्लीः देशभर में फैले कोरोना और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) के प्रकोप से लोग परेशान हो रहे है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। मालूम हो कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज 14 से 15 हजार कोरोना संक्रमण के मामले आने की संभावना है और संक्रमण दर में भी कमी आएगी।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र ने बताया कि कल की तुलना में आज कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की राजधानी में अबतक करीब 2 करोड 85 लाख कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि राजधानी में 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि अबतक 80% लोगों को दूसरी डोज दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र का कहना है कि कल दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% दर्ज की गई थी। इसके साथ ही दिल्ली में लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे है। जबकि अबतक प्रीकॉशन डोज़ 1,28,000 लोगों को लगाई जा चुकी है। हालांकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के चलते कोविड (COVID-19) मामलों में कमी आई है।