बिहारशरीफः मुखिया के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 30 लाख के जेवर पार

घटना के बारे में जानकारी करती पुलिस।
Theft in Bihar Sharif: बिहार शरीफ में मुखिया के बंद पड़े घर से चोरों ने करीब तीस लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। मुखिया छठ मनाने परिवार सहित गांव गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी किरायदार ने उन्हें दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
Theft in Bihar Sharif: सोहसराय क्षेत्र की घटना
घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूरनगर मोहल्ले की है। बताया कि बिंद प्रखंड की कथराही पंचायत के मुखिया अनिल कुमार का घर मंसूरनगर मोहल्ले में है। वह इस घर के द्वितीय तल पर रहते हैं। वहीं निचले तल पर किरायदार रहते हैं। अनिल कुमार अपने तल का ताला लगाकर 17 नवंबर को परिवार के साथ अपने पैतृक गांव छठ मनाने गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
Theft in Bihar Sharif: किरायदार ने ताला टूटा देखा तो दी सूचना
घटना में हैरानी वाली बात यह कि प्रथम तल में रहने वाले किरायदारों को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। बताया गया कि अगली सुबह जब किराएदार छत पर कपड़े सुखाने गए तो उन्होंने अनिल कुमार के तल पर लगा ताला टूटा देखा। इसके बाद चोरी की जानकारी हो सकी। इसके बाद अनिल कुमार को फोन पर घटना के बारे में सूचित किया गया।
Theft in Bihar Sharif: पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
वकौल अनिल कुमार चोर घर में रखे बक्सों और अलमारी का ताला तोड़कर घर से तकरीबन 65 हजार रुपये की नकदी और 25 से 30 लाख रुपये के जेवर चुरा ले गए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा, घटनास्थल की जांच की गई है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: वैशालीः पुलिस ने युवक को पीटा, लोगों ने पुलिस को बंधक बनाया