पाकिस्तान के उलेमाओं ने कहा- श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग गैर इस्लामिक

PC: BBC Hindi
पाकिस्तान के उलेमा ने श्रीलंका के नागरिक प्रियंथा कुमार की लिंचिंग की आलोचना करते हुए इसे गैर इस्लामिक बताया है। अलग-अलग विचारधारा के उलेमाओं ने मामले में कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
पिछले दिनों सियालकोट की एक फैक्ट्री की सीनियर मैनेजर को ईश निंदा के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला था। जिसके बाद उसके शव को जला दिया गया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मामले की निंदा करते हुए इस पर कड़ी कार्यवाई का भरोसा दिलाया था।
उलेमा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इस्लामाबाद में श्रीलंका के उच्चायोग पहुँचकर उच्चायुक्त वाइस एडमिरल (रिटायर्ड) मोहन विजय विक्रम से मुलाकाकत कर संवेदनाएं प्रकट की।
साथ ही उलेमा ने ये भी फैसला लिया कि 10 दिसंबर को श्रीलंकाई नागरिक की हत्या में निंदा दिवस मनाया जाएगा।
श्रीलंका के उच्चायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान और श्रीलंका ने हमेशा एक-दूसरे की मदद की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दुखद घटना से दोनों देशों के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।