दो ताकतवर मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष पांचवीं बार होंगे आमने-सामने, जानिए कौन हैं वो दो मुल्क

देश के बाद विदेशों की राजनीति में भी बड़े फेर बदल होते दिख रहें हैं। मिली जानकारी के हिसाब से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग राष्ट्रपति पद पर रहते हुए गुरुवार को पांचवी बार जो बाइडेन से सीधी बातचीत करेंगे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान दोनों नेता अपने देशों समेत दुनिया की समस्याओं को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गौरव तनेजा की 4 साल की बेटी को जान से मारने की मिली धमकी, नोएडा पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
हम सभी जानते हैं कि कई सालों से अमेरिका और चीन के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के हिसाब से दोनों नेताओं के बीच अमेरिका के पूर्वी तट पर भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे बातचीत होगी और बाद में उसकी जानकारी मीडिया से साझा भी की जाएगी।
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच वर्तमान में तनाव अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा को लेकर चल हुआ है। ताइवान स्वशासित द्वीप है जिसे चीन अपना हिस्सा मानता है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहीं बड़ी बातें
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा था कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को कम करने के लिए बाइडन और शी नियमित संपर्क में हैं। इसी कड़ी में व्हाइट हाउस में मीडिया को जानकारी देते हुए किर्बी ने कहा, कि अमेरिकी राष्ट्रपति सुनिश्चित करना चाहते हैं कि शी जिनपिंग के साथ संवाद के रास्ते खुले रहें क्योंकि वे दो ताकतवर देशों के बीच जंग नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा,कि ये ‘ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हम चीन के साथ सहयोग कर सकते हैं और ऐसे मुद्दे भी हैं जिन पर टकराव और तनाव कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ के घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता की बढ़ी मुश्किलें, ईडी को एक और फ्लैट पर मिले करोड़ों रुपये
रिपोर्ट: निशांत