अपराधी ढूंढ रहा था डेटिंग ऐप पर गर्लफ्रेंड, पुलिस ने धर दबोचा, चल रहा था महीनों से फरार

अपराधी ढूंढ रहा था डेटिंग ऐप पर गर्लफ्रेंड, पुलिस ने धर दबौचा, चल रहा था महीनों से फरार

अपराधी ढूंढ रहा था डेटिंग ऐप पर गर्लफ्रेंड, पुलिस ने धर दबौचा, चल रहा था महीनों से फरार

Share

डेटिंग ऐप सिर्फ लवर्स को ही नहीं बल्कि अपराधी और पुलिस को भी मिलाती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डेटिंग ऐप की वजह से पुलिस ने करोड़ों का फ्रॉड करने वाले अपराधी को पकड़ा है। वह करीब  पिछले एक साल से वॉन्टेड था और पुलिस उसे इतने दिनों से ढूंढ रही थी। पूरा मामला इंग्लैंड के सफोल्क का है। जहां पर अपराधी ने मैच डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर डेटिंग के लिए प्रोफाइल बनाई थी। जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो वह भी हैरान रह गई।

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय इस अपराधी को साल 2022 के अक्टूबर महीने में लोगों से 970000 डॉलर लूटने के मामले में दोषी ठहराया गया था। फरवरी में उसे सजा सुनाई जानी थी लेकिन वह उस समय फरार हो गया। जब से पुलिस इस अपराधी की तलाश में जुटी हुई थी। जिन पैसों को लेकर वह फरार हुआ था वह पैसा सप्लायर्स का था। फरार होने के बाद अपराधी वायने पार्कर ने डेटिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाया था। जिसके बाद पुलिस के लिए उसे पकड़ना और भी आसान हो गया।

सफोल्क ट्रेडिंग स्टैंडर्ड के हेड ने बताया कि वह गाड़ियां किराए पर ले रहा था ताकि वह पुलिस से बचकर भाग सके। अपराधी पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे। जिसमें  बोवाइन ट्यूबरकुलोसिस फैलाने के लिए उस पर मुकदमा भी चल रहा था। वह पशुओं को पालने के लिए भी सही तरीके का इस्तेमाल नहीं करता था। साल 2020 के फरवरी में उसे 12 हफ्तों के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही उस पर 18 महीनों के लिए बिजनेस करने पर रोक लगा दी गई थी।

ये भी पढ़ें: चांद पर चंद्रयान-3 के लैंड होते ही भारतीय और अंग्रेजों में छिड़ी ‘जंग’, जानें क्यों?

अन्य खबरें