Ghaziabad: कार चालक ने पार की हदें, बाइक को 1 किलोमीटर तक कार के साथ घसीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद में एक कार सवार ने बाइक को जबर्दस्त टक्कर मार दी इतना ही नहीं बल्कि वो कार उस बाइक को 1 किलोमीटर तक अपने साथ घसीटते हुए भी ले गई। कार से लगातार जोरदार चिंगारी भी निकलती दिखाई दे रही खबर ये भी है कि आस-पास के लोग उस कार की पीछे भागे और अंत में उस हैवान चालक को कार सहित पकड़ लिया गया है। पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के भोवापुर निवासी दो युवक गुरूवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब दोनों युवक मंगल चौक के पास पहुंचे तो एक कार सवार युवक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गिर पड़े दोनों को मामूली चोट आई है। उसके बाद बाइक का अगला पहिया कार में फंस गया जिसे कार चालक लगभग 1 किलोमीटर तक खड़ेहेलता चला गया,जिसमें चिंगारी भी निकल रही थी।