नोएडा में बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक, एक बच्चे पर किया खूंखार हमला

Share

सोमवार को सेक्टर 100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में तीन आवारा कुत्तों के झुंड ने एक छात्र को पटक कर घायल कर दिया। सोसायटी के महासचिव पवन यादव ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले सुमित का 14 साल का बेटा ट्यूशन से वापस आ रहा था।
इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे जमीन पर गिरा दिया। आक्रामक कुत्तों ने बच्चों के कपड़े फाड़ दिये। कुत्ते ने उसका हाथ काट लिया। बच्चे ने शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बच्चे को बचाया।
क्या कह रहे सोसाइटी के लोग
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आवारा कुत्ते दिन-ब-दिन आक्रामक होते जा रहे हैं। इस वजह से बच्चे बाहर जाकर खेलते भी नहीं हैं। कुत्तों को लेकर लोगों में दहशत फैल गई है। शिकायत के बाद भी प्राधिकरण द्वारा नियुक्त संस्था द्वारा वहां पकड़ने वाला नहीं भेजा जाता है।
अधिकारियों से शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी कुछ दिन पहले क्लब मैदान में एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया था और उसका हाथ टूट गया था। इस संबंध में, अधिकारियों द्वारा नियुक्त संगठन को न्याय के जवाबदेही तय करने की मांग की गई है।
कुत्ते के हमले से महिला घायल
चेरसी गांव में कुत्तों से दहशत का माहौल है। शासन-प्रशासन से कई बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। कुत्ते पहले भी कुछ लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं। सोमवार को चेरसी गांव की महिला सुनीता शर्मा को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। मंदिर जाने वाले स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिलाओं में दहशत का माहौल है। पहले भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं।