टेक

लाखों रुपए की कीमत वाला LG टीवी, ऐसी टेक्नोलॉजी देखकर दुनिया हैरान

Technology Update: इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है और हर कंपनी ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है जो उपभोक्ताओं के अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। इसी दिशा में LG ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी पेश किया है, जो तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस टीवी की कीमत ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह लगभग 50 लाख रुपए से अधिक है। फिलहाल, यह टीवी अमेरिका में लॉन्च किया गया है और भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।

LG ने इस टीवी को LG Signature OLED T का नाम दिया है। इसे पहली बार CES 2024 में प्रदर्शित किया गया था। यह एक वायरलेस वीडियो और ऑडियो ट्रांसमिशन तकनीक से लैस है, जो इसे अन्य टीवी से अलग बनाती है।

तेज और प्रभावी परफॉर्मेंस

इस 77 इंच के 4K OLED टीवी में एक अल्फा 11 एआई प्रोसेसर दिया गया है, जो तेज और प्रभावी परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। यह प्रोसेसर पिछली पीढ़ी की तुलना में 70% बेहतर ग्राफिक्स, 30% अधिक प्रोसेसिंग स्पीड और चार गुना बेहतर एआई क्षमताएं प्रदान करता है। टीवी का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन (3,840 x 2,160) शानदार विजुअल अनुभव देता है। इसमें डॉल्बी विजन और 4K AI सुपर अपस्केलिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

गेमिंग के लिए यह टीवी वेरिएबल रिफ्रेश रेट, अडेप्टिव सिंक और 4K 120Hz गेमप्ले सपोर्ट करता है। इसमें T-ऑब्जेक्ट, T-बार और T-होम जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो उपयोगकर्ताओं को सूचनाएं और सेटिंग्स तक आसानी से पहुंच प्रदान करते हैं।

इसके अलावा, जीरो कनेक्ट नामक एक उन्नत वायरलेस तकनीक के जरिए यह टीवी ऑडियो और वीडियो ट्रांसमिट करता है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.1, HDMI और ईथरनेट सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी 4.2-चैनल स्पीकर के साथ आता है, जो डॉल्बी एटमॉस और DTS:X को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत $60,000 (लगभग 51,10,800 रुपए) है।

यह भी पढ़ें : सर्दियों में अस्पतालों के चक्कर लगाने से बचाए यह चाय, जानें इसे बनाने की विधि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button