Advertisement

Xiaomi SU7 कार के साथ Watch S3 लॉन्च, जानें लिमिटेड एडिशन वॉच की कीमत

Xiaomi Watch S3 limited edition launched know price and specifications all details
Share

Xiaomi Watch S3 Launched in india?

Advertisement

Xiaomi कंपनी को अब तक आप सभी ने स्मार्टफोन या फिर वॉच की बिक्री के लिए ही सुना और जाना होगा। लेकिन अब कंपनी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अपने कदम बढ़ा लिया है। 28 दिसंबर को हुए एक इवेंट के जरिए कंपनी ने एक शानदार कार को लॉन्च किया है।

Advertisement

जिसे आप सभी Xiaomi SU7  के नाम से जान सकते हैं। लेकिन इस कार के साथ कंपनी ने एक वॉच भी लॉन्च की है। इस वॉच को ग्राहक Xiaomi Watch S3 के नाम से जान सकते है। इसी वॉच की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं।

Xiaomi Watch S3 Price in india

इस कार और वॉच को फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही भारत में भी इन्हें जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बात करें कीमत की तो बता दें कि इसकी कीमत चीन में 1,099 कैन है। भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग इसकी कीमत 13,260 रुपये है। हालांकि भारत में किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी आधिकारीक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है।

Xiaomi Watch S3 Specifications in india

  •  ब्लैक हाई-ग्लॉस मेटल फ्रेम डिजाइन के साथ मार्केट में वॉच को उतारा गया है।
  • ग्राहक को खरीदी करते समय दो कलर ऑप्शन का विकल्प दिया जाएगा।
  • जिसमें एक्वा ब्लू और वर्डेंट ग्रीन कलर शामिल है।
  • यह कलर ऑप्शन कार के साथ बिल्कुल मेल खाता है।
  • हालांकि कंपनी ने लिमिटेड एडिशन के रूप में इसे लॉन्च किया है।
  •  1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले
  • 466×466 पिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन और अडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर से लैस
  • HyperOS पर आधारित होगी यह स्मार्टवॉच
  • अधिक सेंसर्स से लैस
  • हार्ट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर होंगे मौजूद
  • 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड होंगे शामिल
  • 486mAh की बैटरी 
  • एक बार वॉच को चार्ज करने पर सात दिन का स्टैंडबॉय टाइम पा सकते है।
  • वाटर-रेसिस्टेंट
  • Xiaomi Watch S3 में आपको फ्लोरोरबर और लेदर से बना हुआ स्टैप मिलता है।

यह भी पढ़े:iphone 14 की लुक में लॉन्च होगा Tecno Pop 8 स्मार्टफोन, कीमत 6 हजार से भी कम, जानें खूबी

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *