Advertisement

Vivo Y28 5G बजट स्मार्टफोन, लॉन्च के लिए तैयार, जानें कीमत

Vivo Y28 5G launching date-price and specifications details news in hindi
Share

Vivo Y28 5G Launching in India

Advertisement

स्मार्टफोन बाजार के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। आने वाले साल में भी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मार्केट में कंपनी जल्द ही  Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को लाने वाली है। इसे लेकर लॉन्चिंग की जानकारी सामने आ चुकी है। आइए विस्तार से इसकी कीमत और खूबियों की जानकारी आपको बताते हैं।

Advertisement

Vivo Y28 5G Price In India

कंपनी का अपकमिंग फोन बजट सेगमेंट में आने वाला है। ऐसे में बजट कीमत में नए स्मार्टफोन की तलाश करने वाले ग्राहक के लिए जानकारी खास होने वाली है। तीन वेरिएंट मॉडल इस स्मार्टफोन के पेश किए जाने वाले हैं। इन वेरिएंट में ग्राहक को 4 जीबी 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ खरीदी का ऑप्शन मिलने वाला है। वहीं स्टोरेज स्पेस तीनों वेरिएंट में सेम ही रहने वाली है। 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ हैंडसेट को मार्केट में लाया जाने वाला है। बात करें कीमत की तो इच्छुक ग्राहक डिवाइस को 13,999 रुपये की कीमत में खरीदी कर सकते है। यह कीमत आपको बता दें कि बेस वेरिएंट की कीमत होने वाली है। टॉप मॉडल की कीमत 16,999 रुपये होगी। आइए एक नजर स्मार्टफोन की खूबियों की ओर डाल लेते हैं।

Vivo Y28 5G Specifications In India

  • अपकमिंग फोन को दो कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में लाया जाने वाला है।
  • जारी हुई तस्वीर के अनुसार इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है।
  •  50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। साथ में वॉल्यूम रॉकर और एक साइड बटन मिलेगा
  •  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर पर संचालित हो सकता है।
  • 5000 एमएएच की बैटरी पावर इस स्मार्टफोन के साथ मिलने वाली है।
  • Y सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को इस स्मार्टफोन में भी बरकरार रखा जा सकता है।
  • 6.64 इंच की डिस्प्ले  से लैस
  • रेजॉल्यूशन 2388×1088
  • ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 Soc चिपसेट मिलेगा
  •  15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 बैटरी पावर

यह भी पढ़े:Xiaomi SU7 कार के साथ Watch S3 लॉन्च, जानें लिमिटेड एडिशन वॉच की कीमत

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *