Advertisement

Neo9 Series डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ जल्द आर रहा है, iQOO का शानदार स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Neo9 Series smartphone launching in india price and specifications in hindi

Neo9 Series smartphone launching in india price and specifications in hindi

Share

Neo9 Series Launching In India

Advertisement

भारतीय बाजार में iQOO कंपनी अपनी नई सीरीज स्मार्टफोन पर काम करते हुए लॉन्चिंग की तैयीरियों में जुटी हुई है। जल्द ही ग्राहक कंपनी के Neo9 Series स्मार्टफोन की खरीदी मार्केट से कर पाएंगे। आज हम आपको इस सीरीज से जुड़े स्मार्टफोन की जानकारी विस्तार से देने आएं है। इस जानकारी में हम आपको स्मार्टफोन की कीमत से लेकर खूबियों तक की जानकारी साझा करने आएं है।

Advertisement

Neo9 Series price in india

इच्छुक ग्राहकों को बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज के तहत मार्केट में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का तय किया है। जिसे ग्राहक  iQOO Neo9 और Neo9 Pro के नाम से जान सकते है।

ऐसे में ग्राहकों के पास खरीदी के लिए दो ऑप्शन रहने वाले हैं। फिलहाल कीमत को लेकर आधिकारीक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है।

लेकिन स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की ओर से एक टीजर लॉन्च किया गया है। इस टीजर के जरिए लॉन्चिंग डेट का पता चल रहा है। हालांकि इस स्मार्टफोन को फिलहाल दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च किया जाएगा।

डुअल टोन डिजाइन के साथ होगा लॉन्च

इस स्मार्टफोन को कंपनी मार्केट में डुअल टोन डिजाइन के साथ लाने की तैयारी कर रही है। टीजर में भी देखा जा सकता है कि फोन को वाइट और रेड डुअल टोन डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

टीजर में कैमरे के ऊपर अगर गौर किया जाय तो डुअल रियर कैमरा सेअटअप से लैस होने वाला है। कंपनी ने इस सीरीज में फोन की बॉडी को भी प्लास्टिक फ्रेम के साथ लॉन्च करने का फैसला लिया है। आइए एक नजर स्मार्टफोन की अन्य खूबियों की ओर डालतें हैं।

Neo9 Series Specifications In India

  • खूबियों के बारे में बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई खूबियों को पेश किया है।
  • iQOO Neo9 को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाने की जानकारी सामने आई है।
  • Sony IMX920 सेंसर इस स्मार्टफोन में ग्राहक को देखने मिल सकता है।
  • चार्जिंग के लिहाज से देखा जाए तो दोनो स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर लाने की जानकारी सामने आई है।
  • 6.78 इंच स्क्रीन और कर्व्ड ग्लास बैक कवर लाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
  • हालांकि बताई गई स्पेसिफीकेशन्स की जानकारी को आधिकारीक तौर पर पुष्टी नहीं की गई है। कुछ लीक्स और रिपोर्ट्स से स्मार्टफोन की जानकारी सामने आई है।
  • जैसा की बताया की कैमरा के रुप में डुअल रियर कैमरा सेटअप ग्राहक को मिलने वाला है।
  • डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन लाया जाने वाला है।

यह भी पढ़े: Bihar News आपसी विवाद के चलते युवतियों ने खाया जहर, 2 की मौत

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *