Advertisement

Bihar News आपसी विवाद के चलते युवतियों ने खाया जहर, 2 की मौत

Bihar News Due to mutual dispute, girls consumed poison, 2 died

Bihar News Due to mutual dispute, girls consumed poison, 2 died

Share

Bihar News

Advertisement

बिहार(Bihar News) औरंगाबाद के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के बाजार में रविवार को एक चौकां देने वाली घटना सामने आई है। देर शाम को आपसी विवाद के चलते चार सहेलियों ने जहर खा कर खुदखुशी कर ली। वहीं सूचना मिलते ही सभी लड़कियों को इलाज के लिए ले जाया गया।

Advertisement

एक युवती की हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही सभी लड़कियों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया इसी दौरान अस्पताल ले जाते समय लक्की नामक युवती की देर रात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए गया ले जाया जा रहा था। इसी दौरान युवती ने बीच रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया।

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई मौत

वहीं एक और लड़की नंदिनी कुमारी(20) ने सोमवार को इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवती को अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों द्वारा युवती की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं इस मामले में अन्य दो सहेलियों की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शाम करीब 5 बजे चार सहेलियों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद छिड़ा इस विवाद ने ऐसा रुप लेना शुरु कर दिया कि चारों युवतियों ने एक साथ जहर खाना उचित समझा। बताया जा रहा कि आपस में विवाद होने के बाद एक साथ सल्फास(जहर) खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी। घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में चारों युवतियों के परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।

चारों युवती में दो बहने

बता दें कि इन चार युवतियों में दो सगी बहने थी वहीं सभी की हालत गंभीर होने के कारण सभी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया था। जहां दो युवतियों के मौत की ख़बर सामने आई है। बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है। लेकिन पुलिस को इस घटना के पीछे की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। परिजनों से इस मामले पर पूछे जाने पर पता लगाया गया कि किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होने के बाद ही चारों ने एक साथ जहर खाया है।

रिपोर्ट: दिनानाथ मौआर

यह भी पढ़े: Bihar News: ‘तिब्बतियों पर चीन का अत्याचार, भारत करे मदद’

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें