HMD की बड़ी घोषणा, पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, क्या अब मार्केट में नहीं दिखेंगे NOKIA फोन्स?

HMD confirms date of his upcoming smartphone detail news in hindi
Share

HMD Upcoming Smartphone:

HMD ग्लोबल जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख की घोषणा कर दी है। हालांकि HMD कंपनी ने रीब्रांडिंग की है। जिसके चलते ऐसा कहा जा रहा है कि मार्केट से अब नोकिया के स्मार्टफोन बंद हो सकते हैं। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो बता दें कि ऐसा नहीं हैं। मार्केट में नोकिया के फोन्स जरुर आएंगे।  इस ब्रांड के तहत कम्युनिकेशन नेटवर्क, डेटा और इडंस्ट्री सॉल्यूशन सर्विसेज ऑफर की जाएगी।

यह भी पढ़े:क्या HMD ने NOKIA को कहा अलविदा?, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

कब होगा नया स्मार्टफोन लॉन्च

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसी महीने टेक वर्ल्ड का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इसे आप सभी MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के नाम से जान सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान ही कंपनी अपने पहले स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर पेश करने वाली है। इस कड़ी में HMD की ओर से मीडिया इंवाइट्स भी जारी होना शुरु हो चुके हैं।

इंडिया में होगा पहला फोन लॉन्च

इस अपकमिंग फोन को पहले भारतीय बाजार में नहीं लाया जाने वाला है। कंपनी की ओर से आधिकारीक जानकारी के अनुसार फोन को  बार्सलोना में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी का कहना है कि वह अपना पहला स्मार्टफोन 25 फरवरी को मार्केट में लाने वाली है। इस संबंध में कंपनी द्वारा जारी किए गए इंवाइट में “Something New is coming” मेंशन किया है, जिसका मतलब है “कुछ नया आ रहा है”।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप