खेल

Team India : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान, KL राहुल कप्तान

Team India : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगने की वजह से शुभमन गिल इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

टीम की कप्तानी केएल राहुल संभालेंगे। वहीं टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है।

ऋतुराज गायकवाड़ को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है।

30 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को रांची में होगी। दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा तथा अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा- यशस्वी जयसवाल से शुरुआत

यशस्वी जयसवाल के रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने की उम्मीद है। ऋतुराज गायकवाड़, जो राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे के दौरान भारत ए के लिए शानदार फॉर्म में थे, रिजर्व ओपनर हैं। गायकवाड़, जिन्होंने आखिरी बार दो साल पहले वनडे मैच खेला था, ने भारत ए की 2-1 सीरीज जीत के दौरान 117, 68* और 25 के स्कोर बनाए थे। वहीं टीम में ध्रुव जुरेल भी हैं, जो बैकअप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की चेतावनी, कहा- कभी भी बदल सकता है बॉर्डर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button