
Tanushree Dutta Viral Video : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में आ चूंकी हैं. फिल्म आशिक बनाया आपने से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली तनुश्री मौजूदा वक्त में एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं इस बार वजह बेहद भावुक और चौंकाने वाली है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं और खुद पर हो रहे हैरसमेंट का खुलासा कर रही हैं.
इस वीडियो में तनुश्री दत्ता बेहद भावुक होकर खुद पर हो रहे शोषण की दास्तान सुनाती नजर आ रही हैं. उनकी आवाज में दर्द साफ देखा जा सकता है और उनकी आंखों में छलकते आंसू हर किसी का दिल झकझोर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से गुहार लगाई है कि कोई तो उनकी मदद करे. आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो के पीछे का पूरा मामला….
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तनुश्री का वीडियो
दरअसल मंगलवार, 22 जुलाई को तनुश्री ने अपना एक इमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले 4-5 सालों से घर में हो रहे शोषण को झेल रही हैं. इस वीडियो में तनुश्री फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. इतना ही नही उन्होंने बताया कि जब मैने पुलिस से संपर्क किया, तो उनसे कहा गया कि थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराएं. वीडियो के साथ तनुश्री ने #MeToo आंदोलन का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 2018 में एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे.
जानें क्या कहती हैं एक्ट्रेस –
“मैं काफी समय से परेशान हूं और पिछले 5 साल से ये सब झेल रही हूं. मेरा जीवन एकदम बेकार हो गया है. मैं बीमार हूं. न तो मैं अपना ध्यान रख पा रही हूं और न ही अपने घर का ध्यान रख पा रही हूं. इससे पहले बहुत देर हो जाए कोई कृप्या मेरी मदद करो, इस परेशानी से बाहर आने में.”
चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा –
“मैं अपने घर में मेड नहीं रख सकती हूं. मेरी जासूसी की जाती है. मेरी किसी मेड से नहीं बन पाती क्योंकि वो मेरे घर में आकर चोरी करती है. मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. मैं अपनी घर खुद संभालती हूं.”
फैंस और यूजर्स हुए हैरान
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. फैंस उनकी हालत देखकर परेशान हैं और कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में तनुश्री ने किसी का नाम शामिल नहीं किया है, लेकिन उनकी बातों से साफ जाहिर है कि वह मानसिक और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हैं.
क्या है MeToo आंदोलन और नाना पाटेकर केस
बात 2018 की है जब भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत तनुश्री दत्ता के खुलासे से हुई थी. उन्होंने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म सेट पर उनके साथ अश्लील व्यवहार किया था. इसके अलावा उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर भी संगीन आरोप लगाए थे. जिसके बाद तनुश्री की बात ने पूरे देश में बहस छेड़ दी थी, लेकिन बाद में केस ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया.
तनुश्री दत्ता की पुकार: क्या जागेगा अब प्रशासन?
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता का ये वीडियो सिर्फ एक एक्ट्रेस की पीड़ा नहीं, बल्कि उन सभी आवाजों की पुकार है जो अंदर ही अंदर घुट रही हैं. आज के दौर में अगर किसी के साथ हैरसमेंट हो रहा है, तो समाज और कानून को उसकी मदद करनी चाहिए. अब देखना होगा कि तनुश्री की इस पुकार से प्रसाशन क्या क्या एक्शन लेता है.
यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट की एक्स-सेक्रेटरी ने किए नकली साइन, उड़ाए 76.9 लाख रुपये – बेंगलुरु से हुई सनसनीखेज गिरफ्तारी!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप