Tamilnadu Disaster: भारी बारिश से 31 लोगों की गई जान, केंद्रीय मंत्री ने कहा

Disaster: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के चार जिलों में 31 लोगों की जान चली गई है। उन्होंने यह बात मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र पहले ही तमिलनाडु को इस वित्तीय वर्ष में उपयोग के लिए दो किस्तों में ₹900 करोड़ की धनराशि जारी कर चुका है।
Disaster: मुख्यमंत्री स्टालिन पर लगाया आरोप
सीतारमण ने कहा कि क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के पास तीन डॉपलर सहित अत्याधुनिक उपकरण हैं और 12 दिसंबर को ही पूर्वानुमान लगाया था कि 17 दिसंबर को चार जिलों – तेनकासी, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में भारी वर्षा होगी। उन्होंने कहा, जब तमिलनाडु में इतनी बड़ी आपदा हो रही थी, तब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली में थे।
ये भी पढ़ें- Gorakhpur News: सहजनवां में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत