तालिबान ने पाकिस्तान मे की सर्जिकल स्ट्राइक, मुनीर सेना को भारी नुकसान, जानें वजह

Pakistan-Taliban War
Pakistan-Taliban War: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा डूरंड लाइन पर जंग जैसे हालात हैं। टीटीपी आतंकियों के पाकिस्तानी सेना के 16 जवानों की हत्या के बाद पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगानिस्तान के पाकटीका और खोश्त प्रांत में चार जगहों पर हवाई हमला करके 50 लोगों को मार दिया। वहीं पाकिस्तान का कहना है कि ये टीटीपी के आतंकी थी जो वहां जमा थे।
अब पाकिस्तान ने दावा किया
इससे भड़के तालिबानी सैनिकों ने डूरंड लाइन से सटी पाकिस्तानी सेना के चौकियों पर हमला करके 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डालने का दावा किया। साथ ही दो पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा करने का भी दावा किया। तालिबान ने यह भी कहा है कि वह डूरंड लाइन को नहीं मानता है। वहीं अब पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनके जवाबी हमले में अफगानिस्तान के कम से कम आठ लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान और तालिबान के बीच इस ताजा लड़ाई से एक बार फिर से अंग्रेजों की खींची हुई डूरंड लाइन का मुद्दा गरम हो गया है।
कई चौकियों को जला डाला
पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच यह लड़ाई शनिवार को रात तक जारी रही थी। हजारों की तादाद में अफगान नागरिकों को सीमाई इलाकों से हटना पड़ा है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में डूरंड लाइन को काल्पनिक रेखा नाम दिया और नाम लिखने से भी परहेज किया। अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 28 दिसंबर को किया गया हमला उन इलाकों में किया गया जहां से अफगान जमीन पर हमला किया जाता था। अफगान सेना ने पाकिस्तानी सेना के कई चौकियों को जला डाला।
काल्पनिक रेखा करार दिया
पाकिस्तान की सेना ने भी माना है कि कई जगहों पर लड़ाई हुई है और केवल एक सैनिक के मारे जाने को स्वीकार किया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दशकों से डूरंड लाइन को लेकर विवाद बना हुआ है। अफगान सरकारों ने कभी भी अंग्रजों की खींची गई इस सीमा रेखा को स्वीकार नहीं किया है। वे इसे काल्पनिक रेखा करार देते हैं। तालिबानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या उनका बयान पाकिस्तान के लिए है तो उन्होंने कहा कि हम नहीं मानते हैं कि यह पाकिस्तान का इलाका है। उन्होंने इसे मात्र काल्पनिक रेखा करार दिया।
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप